Terms & Conditions

क्या आप दुकानदार हैं ?

क्या आप अपने दुकान की बिक्री बढाना चाहते हैं ?

CP SHOPPS के सेल्स पार्टनर बनें, दुकान की बिक्री बढ़ाएं !!

𝗖𝗣𝗦 (CP SHOPPS) ऑनलाइन बिक्री के साथ साथ, ऑफलाइन बिक्री के लिए बाजार के दुकानों और सेवा प्रदान करनेवाले प्रोफेशनल को अपना सेल्स पार्टनर बना रही है।

आप हमारे सेल्स पार्टनर बनकर, अपने दुकान की बिक्री बढ़ा सकते हैं।

सभी तरह के वस्तुएं बेचने वाले दुकान जैसे किराना दुकान, कपड़े, किताब, बैग, कॉस्मेटिक्स, दवाई ईत्यादि की दुकान और...

सेवा प्रदान करने वाले दुकान जैसे हेयर कटिंग सैलून, ब्यूटी पार्लर, सभी तरह मैकैनिक, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, ट्रैवल एजेंसी इत्यादि सभी इस ऑफर से अपने सेल्स को नई उचाइयों तक ले जा सकते हैं।

जब आप सेल्स पार्टनर बनते हैं, तब आपके दुकान से खरीदारी करनेवाले ग्राहक को CP SHOPPS द्वारा अलग से दिया जाता है...

★ लकी ड्रॉ कूपन (LD COUPON)
★ परचेज प्वाइंट (PP)
★ लॉयल्टी आई डी (LID)

'लकी ड्रॉ कूपन' से 12 महीनों तक हर महीने ₹111 पाने का मौका मिलेगा.

परचेज प्वाइंट से प्रति PP ₹1000/- तक हर महीने बार बार कलेक्टिव कैशबैक मिलेगा.

'लॉयल्टी आई डी' से ₹1 लाख p/m तक लॉयल्टी इनकम पा सकते हैं.

नोट : -

• 'कलेक्टिव कैशबैक' पाने के लिए खरीददारी करना होगा.
• 'लॉयल्टी इनकम' पाने के लिए आसान क्राइटेरिया पूरा करना होगा.

कलेक्टिव कैशबैक (बार बार कैशबैक) :

ग्राहकों द्वारा द्वारा खरीदारी करने पर उसे परचेज प्वाइंट (PP) मिलता है। परचेज प्वाइंट के आधार पर उसे बार बार कैशबैक मिलता है।

1 PP पर रुपये 1000 तक प्रति महीने कैशबैक मिलेगा।

2 PP पर रुपये 2000 तक प्रति महीने कैशबैक मिलेगा।

3 PP पर रुपये 3000 तक प्रति महीने कैशबैक मिलेगा।

हर बार खरीदारी पर परचेज प्वाइंट (PP) मिलेगा।

सेल्स पार्टनर बनने पर आप अपने दुकान के ग्राहकों को उनके द्वारा प्रथम तीन खरीदारी पर कुल 3 लकी ड्रॉ कूपन मिलेगा.

जो सामान पहले से ही आप अपने दुकान मे बेच रहे हैं, या सेवाएं दे रहे हैं, उसी की बिक्री बढ़ाने मे हम आपकी सहायता करते हैं।

सीमित अवधि ऑफर !!

सेल्स पार्टनर बनें.  रजिस्ट्रेशन फीस ₹0 है ।

सेल्स पार्टनर बनने  पर आपका लाभ :

* आपके दुकान पर एक बार खरीदारी करनेवाले ग्राहक बार बार खरीदारी करने आएंगे.

आपके द्वारा एप्रूव किए गए सभी ग्राहकों को मिलने वाले कैशबैक, लॉयल्टी इनकम और कैश प्राइज का  15% आपको हमेशा मिलता रहेगा।

इस तरह आप अपने वैसे ग्राहक, जिनके आपके दुकान पर दुबारा आने की संभावना नहीं थी, उनको अतिरिक्त सामान बेचते हैं और उसको मिलनेवाले कैशबैक इनकम से 15% बार बार पा सकते है।

सेल्स पार्टनर बनने पर एक 𝗣𝗮𝗿𝘁𝗻𝗲𝗿 𝗖𝗼𝗱𝗲 दिया जाएग. पार्टनर कोड की कॉपी निकाल कर दुकान में डिस्प्ले करें।

>> कोई भी ग्राहक आपके दुकान से कुछ भी खरीदारी करते हैं.

>> ग्राहक अपना नाम, खरीदारी की राशि और आपके दुकान का पार्टनरशिप कोड का फोटो खींचकर,  7050 102 102 पर ह्वाट्सएप द्वारा भेजते हैं.

>> CP SHOPPS द्वारा उन ग्राहकों को LID, PP और LUCKY DRAW COUPON भेजती है.

>> CP SHOPPS, ग्राहक को आपके दुकान से दुबारा खरीदारी करने के लिए प्रेरित करता है.

>> उस ग्राहक द्वारा, आपके दुकान से अगले दो बार खरीदारी करने पर दो लकी ड्रॉ कूपन और मिलेगा.

आपका लाभ :

1. आपके दुकान के ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी.

2. ग्राहक बार बार आपके दुकान पर खरीदारी करने आएंगे.

3. आपके ग्राहकों को मिलनेवाले इनकम का 15% आपको आजीवन मिलता रहेगा.

आमतौर पर ग्राहक अपने आप चलकर आपके दुकान पर आते हैं और खरीदारी करते हैं.

ये आपके वैसे ग्राहक हैं, जो एक बार आपके दुकान पर सामान खरीदने आते हैं, लेकिन दुबारा खरीदारी करने आए, उसकी कोई गारंटी नहीं होती. वे आ भी सकते हैं नहीं भी आ सकते हैं, क्योंकि जो सामन आपके दुकान मे सौ रुपये मे मिल रहा है, वही सामान सौ रुपये मे आपके बगल का दुकानदार भी बेच रहा है.

ग्राहक अपनी सुविधा अनुसार कहीं भी खरीद लेता है, क्योंकि उसे सामान से मतलब है, दुकान से नहीं.

ऐसे ग्राहकों को को जब आप अपने दुकान पर खरीदारी करने के लिए 'लॉयल्टी आई डी', 'परचेज प्वाइंट' और 'लकी ड्रॉ कूपन' दिलवाते हैं, तब वह आपके दुकान से ही बार बार खरीदेगा और माउथ प्बलिसीटी द्वारा औरों को भी आपके दुकान पर लाएगा.

आपके दुकान मे ग्राहक एक बार ही खरीदारी के लिए आया था, मगर अब CP SHOPPS द्वारा लॉयल्टी इनकम, कैशबैक और परचेज प्वाइंट पाने के लिए बार बार खरीदारी करेगा।

आइए, हमारे साथ सेल्स पार्टनर बनें और अपने दुकान की बिक्री को नई उचाइयों तक पहुंचाएं।

किसी भी एरिया में चुने हुए दुकानदारों को ही सेल्स पार्टनरशिप दी जाएगी।

सेल्स पार्टनर बनें

अपने दुकान का नाम, और पता 6200 950 737 पर ह्वाट्सएप करें...
या
नीचे दिए गए फार्म के लिंक को टच करें और फार्म भरकर सबमिट करें

https://surveyheart.com/form/6333fa26636d6526d1c6fb11