Shipping Policy

क्या है Customer Power Network (𝗖𝗣𝗡𝗘𝗧) ???

हम सब कस्टमर हैं। हमारी जरूरतों को पूरा करने के लिए किसी भी दुकान से खरीदारी करते हैं।

अगर हम सब कस्टमर की शक्ति एक साथ जुड़ जाए तो ..... ?

अगर हम सब कस्टमर की शक्ति एक साथ जुड़ जाए तो एक बड़ी ताकत बन सकते हैं और उस ताकत से हम सब एक बड़ी आमदनी  बार बार ले सकते हैं।

जैसा कि हम सब जानते हैं कि, जब-जब हम कहीं भी कुछ भी खरीदते हैं तो उससे हमारी जरूरतें पूरी होती है और बेचने वाले का लाभ होता है।

अगर आप Customer Power Network का हिस्सा बनते हैं तो, दुकानदार को मिलने वाले लाभ मे भी अपना हिस्सा ले सकते हैं।

यह कैसे हो सकता है ?

क्या आपने कभी सोचा है कि...

अगर हम सब कस्टमर एक साथ किसी एक ही दुकान से खरीदने लगे तो ....?

निश्चित ही दुकानदार इसके एवज मे अपने मिलनेवाले लाभ का एक छोटा सा हिस्सा हम सबको देने के लिए तैयार हो जाता है।

इसे एक उदाहरण से समझते हैं...

मान लीजिए किसी शहर मे 1000 लोगों की एक टीम है, जो आपस मे जुड़े हुए हैं। मान लेते हैं कि उस टीम का नाम 'अभिनव ग्रुप'' है।

...एक दिन वे सब निर्णय करते हैं कि, किसी एक दुकान से ही सामान खरीदेंगे।

जाहिर सी बात है कि यह बताने के लिए वे सभी एक हजार लोग एक साथ मिलकर उस दुकान पर तो जाएंगे नहीं। सो 'अभिनव ग्रुप' के प्रतिनिधि के तौर पर पांच लोग दुकानदार से बात करने पहुँचते हैं।

दुकानदार खुश होता है और बोलता है कि वह सहर्ष तैयार है।

अब तक जिस साबुन को वह हम सबको 15 रूपये मे बेच रहा था और 3 रुपये का मुनाफा कमा रहा था, अब वह इस ग्रुप के सभी लोगों को 14 रूपये मे बेचने को तैयार हो जाता है।

पहले वह प्रति साबुन की बिक्री पर 3 रुपये का मुनाफा कमाता था,
अब उसे प्रति साबुन की बिक्री पर  2 रुपये का ही मुनाफा मिलेगा।

लेकिन फिर भी वह खुश है  ..

क्यों ? ? ?

क्योंकि उसे एक साथ इतने सारे ग्राहक मिल रहे हैं।

अगर वह कम मुनाफा कमाएगा तो भी ज्यादा बिक्री होने की वजह से उसका मुनाफा बढ़ जाएगा।

पहले
100 ग्राहक × 15 रुपये का साबुन
= 300 लाभ (100 ग्राहक × 3)

अब
1000 ग्राहक ×  14 रुपये का साबुन
= 2000 लाभ (1000 ग्राहक × 2)

जब हम एक-एक कर किसी दुकान पर जाते हैं और एक साथ किसी दुकान पर जाते हैं, तो दोनों ही परिस्थितियों में अंतर होता है।

एक ग्राहक के रूप में CPNET में शामिल होने पर यही फायदा आपको मिलता है।

CPNET मे शामिल होते ही आपकी खरीदारी मे समूह की 'शक्ति' आ जाती है। यही है कस्टमर के पॉवर का नेटवर्क।

CPNET के सभी लोग अगर प्रति महीने साबुन पर 1 रूपया बचा लेते हैं तो 1 वर्ष में उनका 12 रूपया बच जाएगा। साल भर में 12 रूपये बचा लेना... यह कोई इतना बड़ा इनकम नही है... 12 रूपये से कोई बहुत बड़ा चमत्कार नहीं होने वाला।

1200 रूपया बचाने की खातिर 100 वर्ष तक जिन्दा रहना होगा।

अब दुकानदार से कहा जाता है कि CPNET के लोग आपके दुकान से पहले की तरह आम ग्राहक की तरह ही समान खरीदेंगे, लेकिन अब इस परिस्थिति में 1000 लोगों द्वारा खरीदारी से 1000 रुपये का रकम बच रहा है और वह किसी एक व्यक्ति को दे दिया जाए तो उस व्यक्ति के लिए एक बड़ा इनकम हो सकता है।

𝐂𝐏𝐍𝐄𝐓 यही काम CP SHOPPS के माध्यम से करता है।

इंतजार की घड़ियां अब खत्म हुई...

ग्राहक के रूप में आपके अंदर छुपी हुई शक्ति का फायदा लेने का वक्त अब आपके पास आ गया है। उस शक्ति का फायदा आप तभी ले पाएंगे जब CPNET का हिस्सा बनेंगे।

CPNET का हिस्सा बनने पर आपके अंदर समूह की शक्ति की 'शक्ति' आ जाती है और सामूहिक खरीदारी के टर्नओवर से जो लाभ होता है, उसमें एक सिस्टम के अनुसार से आपको इनकम कैशबैक के रुप मे दिया जाता है।

अपनी शक्ति को 'समूह की शक्ति', के साथ जोड़ें।

पहला कदम बढ़ाएं।

C P SHOPPS के रजिस्टर्ड कस्टमर बनें !

अपना <𝗡𝗮𝗺𝗲> और <𝗝𝗢𝗜𝗡 𝗖𝗣𝗦> लिखकर

7050 102 102 पर ह्वाट्सएप करें.


Example : AMAN KUMAR  JOIN CPS


कस्टमर पॉवर नेटवर्क का हिस्सा बनें और आकर्षक इनकम लेते रहें।